17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वाला और अश्विनी को टॉप स्कीम में शामिल करने को तैयार है खेल मंत्रालय

नयी दिल्ली : खेल मंत्रालय बैडमिंटन की युगल जोडी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा को लक्ष्य ओलंपिक पोडियम (टॉप) कार्यक्रम में शामिल करने के लिये तैयार है. हालांकि उसने राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के प्रति अपना पूरा समर्थन जताया जिन पर इस महिला युगल जोडी ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया था. मंत्रालय के […]

नयी दिल्ली : खेल मंत्रालय बैडमिंटन की युगल जोडी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा को लक्ष्य ओलंपिक पोडियम (टॉप) कार्यक्रम में शामिल करने के लिये तैयार है. हालांकि उसने राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के प्रति अपना पूरा समर्थन जताया जिन पर इस महिला युगल जोडी ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया था. मंत्रालय के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि ज्वाला और अश्विनी को टॉप खिलाडियों की अगली सूची में शामिल कर लिया जाएगा.

अधिकारी ने कहा, ‘हमने बैडमिंटन खिलाडियों के लिये युगल कोच को मंजूरी दे दी है और इसलिए हमने शीर्ष बैडमिंटन खिलाडियों को टॉप कार्यक्रम में शामिल करने का फैसला किया है. अभी ज्वाला और अश्विनी से बेहतर कोई दूसरी जोडी नहीं है और उन्हें जल्द ओलंपिक के लिये टॉप खिलाडियों में शामिल किया जाएगा.’ अश्विनी ने भी हाल में ज्वाला की हां में हां मिलाते हुए उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल नहीं करने के लिये मंत्रालय और गोपीचंद की आलोचना की थी जो टॉप समिति का हिस्सा हैं.

इस अधिकारी ने कहा कि इन दोनों खिलाडियों ने जितना शोर शराबा मचाया उसके बिना भी उन्हें कार्यक्रम में शामिल किया जा सकता था. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि ज्वाला और अश्विनी का गोपीचंद के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाना अनुचित था. अधिकारी ने कहा, ‘उन्हें गोपीचंद के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए. टॉप की किसी भी बैठक में उन्होंने एक बार रह ज्वाला और अश्विनी के खिलाफ बात नहीं की. वह बेहद सम्मानित व्यक्ति और कई भारतीयों के आदर्श हैं.

सचाई है कि उनकी वजह से हम युगल कोच रखने पर सहमत हुए. ‘उन्होंने कहा कि युगल विशेषज्ञों को वित्तीय सहायता इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेन्स कंपनी लिमिटेड (आइआइएफसीएल) द्वारा दिये गये दस करोड रुपये से दी जाएगी. साइना नेहवाल के अलावा जिन अन्य शीर्ष बैडमिंटन खिलाडियों को टॉप कार्यक्रम में शामिल किया गया है उनमें पारुपल्ली कश्यप, किदाम्बी श्रीकांत, एच एस प्रणय, आरएमवी गुरुसाईदत्त और पीवी सिंधु शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें