कतर ने एएफसी अंडर-19 चैम्पियनशिप क्वालीफायर में भारत को 2-0 से हराया
दोहा : भारतीय टीम का एएफसी अंडर-19 फुटबाल चैम्पियनशिप क्वालीफाइंग अभियान निराशाजनक तरीके से शुरु हुआ क्योंकि उन्हें यहां कतर के खिलाफ शुरुआती ग्रुप मैच में 0.2से हार का मुंह देखना पड़ा.भारतीय टीम ने बीती रात अल अराबी स्टेडियम में आधे घंटे तक कतर की टीम को रोके रखा लेकिन फिर दो गोल गंवा दिये.अकरम […]
दोहा : भारतीय टीम का एएफसी अंडर-19 फुटबाल चैम्पियनशिप क्वालीफाइंग अभियान निराशाजनक तरीके से शुरु हुआ क्योंकि उन्हें यहां कतर के खिलाफ शुरुआती ग्रुप मैच में 0.2से हार का मुंह देखना पड़ा.भारतीय टीम ने बीती रात अल अराबी स्टेडियम में आधे घंटे तक कतर की टीम को रोके रखा लेकिन फिर दो गोल गंवा दिये.
अकरम हसन ने 60वें मिनट में और स्थानापन्न खिलाड़ी अब्दुल्ला ने 89वें मिनट में कतर की टीम के लिये गोल किये.भारतीय टीम के कोच कोम टोल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं परिणाम से निराश हूं लेकिन प्रदर्शन से नहीं. ’’ भारतीय टीम कल दूसरे मैच में नेपाल से भिड़ेगी.