नंबर एक रैंकिंग पर होगी नडाल की वापसी

बीजिंग: रफेल नडाल ने चाइना ओपन के सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वी टामस बर्डीच के चोट के कारण मैच से हटने पर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई जिससे एक बार फिर विश्व रैंकिंग में शीर्ष रैंकिंग पर उनकी वापसी होगी.स्पेन के दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल को सोमवार को जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2013 5:17 PM

बीजिंग: रफेल नडाल ने चाइना ओपन के सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वी टामस बर्डीच के चोट के कारण मैच से हटने पर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई जिससे एक बार फिर विश्व रैंकिंग में शीर्ष रैंकिंग पर उनकी वापसी होगी.स्पेन के दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल को सोमवार को जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को शीर्ष से हटाने के लिए बीजिंग में फाइनल में जगह बनाने की जरुरत थी और वह ऐसा करने में कामयाब रहे.

तेरह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल ने पिछली बार जुलाई 2011 में विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था. चोट के बाद वापसी करने वाले नडाल ने मौजूदा सत्र में हार्डकोर्ट प्रतियोगिताओं में दबदबा बनाया.

गत चैम्पियन जोकोविच अगर आज होने वाले सेमीफाइनल में फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को हरा भी देते हैं और रविवार को खिताब भी जीत लेते हैं तो भी नडाल उन्हें पीछे छोड़कर नंबर एक बन जाएंगे.

चेक गणराज्य के बर्डीच उस समय सेमीफाइनल से हटे जब नडाल पहले सेट में 4 . 2 से आगे चल रहे थे. बर्डीच ने कोर्ट पर ही उपचार कराया लेकिन इसके बाद आगे नहीं खेलने का फैसला किया.

जोकोविच पिछले 101 हफ्ते से विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version