विंबलडन : कल फाइनल में भिड़ेंगे, रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच
लंदन : विंबलडन के सेमीफाइनल में एंडी मर्रे को 7-5, 7-5, और 6-4 से हराकर रोजर फेडरर पिछले 41 वर्ष में ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. खिताब के लिए 33 वर्षीय फेडरर का मुकाबला पिछले बार के विंबलडन विजेता नोवाक जोकोविच के साथ होना है. […]
लंदन : विंबलडन के सेमीफाइनल में एंडी मर्रे को 7-5, 7-5, और 6-4 से हराकर रोजर फेडरर पिछले 41 वर्ष में ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. खिताब के लिए 33 वर्षीय फेडरर का मुकाबला पिछले बार के विंबलडन विजेता नोवाक जोकोविच के साथ होना है.
फेडरर रविवार को अपना 10वां विंबलडन फाइनल खेलेंगे. ग्रैंड स्लैम खिताबों की बात करें तो यह फेडरर का 26वां फाइनल मैच होगा. सेमीफाइनल के दो घंटे सात मिनट तक चले आज के खेल में फेडरर ने मर्रे को महज एक बार ब्रेक प्वाइंट तक पहुंचने दिया वह भी खेल की शुरुआत में.
फेडरर ने कहा, यह बहुत मुश्किल था, एंडी पूरे सीजन में अच्छा खेल रहा था और इस मैच से सभी को बहुत आशाएं थीं. फेडरर से पहले 1974 में फाइनल में पहुंचने वाले 39 वर्षीय केन रोजवेल सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी थे.
जीत के बाद फेडरर ने कहा, मैं अविश्वसनीय रुप से खुश था. मैंने शायद इसलिए खुशी जाहिर नहीं की क्योंकि भीड़ चुप हो गयी थी. संभवत: उन्हें लगा मैच चार सेट तक चलेगा, मुझे भी लगा था. उन्होंने कहा, मेरी सर्विस सबसे महत्वपूर्ण रही. पूरे टूर्नामेंट में मैं बहुत अच्छी सर्विस कर रहा हूं. मैच के बार मर्रे ने कहा कि उन्होंने अच्छी सर्विस की और वह अपने खेल से खुश हैं.