भारत को विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में कोई पदक नहीं
नयी दिल्ली : भारतीय तीरंदाजी टीम ने विश्व चैम्पियनशिप में अपने अभियान का अंत बिना किसी पदक के साथ किया जब कंपाउंड मिश्रित टीम को तुर्की के बेलेक में आज कांस्य पदक के प्ले आफ में अमेरिका के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा. ज्योति सुरेखा वेनाम और अभिषेक वर्मा की जोड़ी को जेसी ब्राडवाटर […]
नयी दिल्ली : भारतीय तीरंदाजी टीम ने विश्व चैम्पियनशिप में अपने अभियान का अंत बिना किसी पदक के साथ किया जब कंपाउंड मिश्रित टीम को तुर्की के बेलेक में आज कांस्य पदक के प्ले आफ में अमेरिका के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा.
ज्योति सुरेखा वेनाम और अभिषेक वर्मा की जोड़ी को जेसी ब्राडवाटर और एरिका जोंस की अमेरिकी जोड़ी के हाथों 151–156 से शिकस्त झेलनी पड़ी.यह किसी भी विश्व चैम्पियनशिप में भारत का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. इससे पहले कल पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों को भी प्री क्वार्टर फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था.