विंबलडन का युगल खिताब जीतने पर सानिया मिर्जा को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने दी बधाई

नयी दिल्ली :राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को विंबलडन महिला युगल का खिताब जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी बनने पर बधाई दी. सानिया ने स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर खिताब जीता. प्रधानमंत्री मोदी ने बयान में कहा, काफी अच्छा खेले मार्टिना हिंगिस और सानिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 2:35 PM

नयी दिल्ली :राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को विंबलडन महिला युगल का खिताब जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी बनने पर बधाई दी. सानिया ने स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर खिताब जीता.

प्रधानमंत्री मोदी ने बयान में कहा, काफी अच्छा खेले मार्टिना हिंगिस और सानिया मिर्जा. आपने शानदार टेनिस खेला और विंबलडन में बेहतरीन जीत दर्ज की. हम गौरवांवित और काफी खुश हैं. दूसरी तरफ राष्ट्रपति ने ट्वीट करके दोनों की सराहना की.

उन्होंने कहा, विंबलडन में महिला युगल का खिताब जीतने के लिए सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस को तहेदिल से बधाई. सानिया मिर्जा की उपलब्धि भारत के युवाओं को प्रेरित करेगी. खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भी भारत और स्विट्जरलैंड की जोड़ी को बधाई दी.सोनोवाल ने ट्वीट किया, विंबलडन युगल खिताब जीतने के लिए सानिया मिर्जा को बधाई. शानदार खेल दिखाया.

* तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने विंबलडन खिताब जीतने पर सानिया को बधाई दी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विंबलडन में महिला युगल खिताब जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी बनने पर सानिया मिर्जा को आज बधाई दी. आधिकारिक विज्ञप्ति में राव के हवाले से कहा गया, अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतकर हैदराबादी लड़कियां सभी के लिए आदर्श और लड़कियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं.

* वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी विंबलडन खिताब जीतने पर सानिया को बधाई दी

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी विंबलडन खिताब जीतने पर सानिया को बधाई दी. जेटली ने ट्वीट किया, विंबलडन का महिला युगल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनने पर सानिया मिर्जा को बधाई. उन्होंने इतिहास रचा और भारत को गौरवांवित किया.

पेशेवर बनने के 12 साल बाद 28 साल की सानिया ने पहला महिला युगल ग्रैंडस्लैम खिताब जीता जब उनकी और हिंगिस की जोड़ी ने फाइनल में एक सेट से पिछडने के बाद वापसी करते हुए एकाटेरिना मकारोवा और एलेना वेस्नीना की रुस की दूसरी वरीय जोड़ी को कडे मुकाबले में 5-7, 7-6, 7-5 से हराया.

सानिया इससे पहले 2009 में ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी बनी थी जब उनकी और हमवतन महेश भूपति की जोड़ी ने 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता था. इस दिग्गज खिलाड़ी ने इसके बाद 2012 में भी भूपति के साथ फ्रेंच ओपन का खिताब जीता जबकि 2014 में ब्रूनो सोरेस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन का खिताब अपने नाम करने में सफल रही.

Next Article

Exit mobile version