सानिया मिर्जा विंबलडन का महिला युगल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय
लंदन : विंबलडन का महिला युगल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनने के बाद उत्साह से लबरेज टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को उम्मीद है कि उनकी यह जीत देश में कई और लड़कियों को जीवन में बड़े लक्ष्य बनाने के लिए प्रेरित करेगी. सानिया और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी को यहां […]
लंदन : विंबलडन का महिला युगल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनने के बाद उत्साह से लबरेज टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को उम्मीद है कि उनकी यह जीत देश में कई और लड़कियों को जीवन में बड़े लक्ष्य बनाने के लिए प्रेरित करेगी.
सानिया और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी को यहां फाइनल में एकाटेरिना मकारोवा और एलेना वेस्नीना की रुस की जोड़ी को 5-7, 7-6, 7-5 से हराने के लिए काफी पसीना बहाना पडा. सानिया ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, अन्य के लिए प्रेरणा बनना अहम है लेकिन बेशक मैं इसके बारे में बिलकुल भी नहीं सोच रही थी. मैं खेलती हूं और जीतना चाहती थी क्योंकि आप जीतने के लिए ही खेलते हो. लेकिन उम्मीद करती हूं कि इससे अन्य लड़कियां जीतने के लिए प्रेरित होंगी. पूरे मैच के दौरान विरोधी जोड़ी ने शानदार सर्विस की लेकिन सानिया ने कहा कि अपने उपर विश्वास के कारण ही उनकी जोडी जीतने में सफल रही.