नयी दिल्ली : भारतीय टेनिस तारिका सानिया मिर्जा ने विंबलडन में महिला युगल का खिताब जीतकर डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में अपने नंबर एक स्थान को अधिक मजबूत कर दिया है जबकि रोहन बोपन्ना एटीपी युगल रैंकिंग में लगभग 20 महीने बाद फिर से शीर्ष दस में शामिल होने में सफल रहे.
विंबलडन के मिश्रित युगल चैंपियन लिएंडर पेस हालांकि पुरुष युगल रैंकिंग में शीर्ष 30 से भी बाहर हो गये हैं लेकिन सोमदेव देववर्मन अमेरिका में नीलसन प्रो टेनिस चैंपियनशिप जीतने के कारण एटीपी एकल रैंकिंग में फिर से चोटी के 150 खिलाडियों में शामिल होने के साथ ही भारत के नंबर एक खिलाड़ी भी बन गये.
सानिया ने स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर विंबलडन महिला युगल का खिताब जीतकर नया इतिहास रचा था. यह हैदराबादी खिलाडी पहले ही शीर्ष पर काबिज थी लेकिन अब उनके 9510 डब्ल्यूटीए अंक हो गये. हिंगिस 8865 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. सानिया और हिंगिस की जोड़ी रोड टु सिंगापुर की दौड में पहले की तरह शीर्ष पर हैं लेकिन उन्होंने अब 5886 अंक के साथ अपनी स्थिति अधिक मजबूत कर ली है.
उधर एटीपी युगल रैंकिंग में बोपन्ना आठ पायदान की छलांग दसवें स्थान पर पहुंच गये हैं. बोपन्ना और रोमानिया के उनके जोडीदार फ्लोरिन मार्जिया ने विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में बाब और माइक ब्रायन की शीर्ष वरीय जोड़ी को हराकर सनसनी फैलायी थी लेकिन वे सेमीफाइनल में जीन जुलियन रोजर और होरिया टेकाउ की जोडी से पांच सेट तक चले मुकाबले में हार गयी थी. बोपन्ना इससे पहले आखिरी बार 28 अक्तूबर 2013 को शीर्ष दस में पहुंचे थे.
पेस ने भले ही हिंगिस के साथ मिलकर मिश्रित युगल का खिताब जीता लेकिन वह पुरुष युगल में कनाडा के अपने जोडीदार डेनियल नेस्टर के साथ अंतिम 16 से आगे नहीं बढ़ पाये थे. इससे यह स्टार भारतीय खिलाड़ी आठ पायदान नीचे 32वें स्थान पर खिसक गया है. पेस और नेस्टर की जोडी एटीपी रेस टु लंदन में 27वें जबकि बोपन्ना और मार्जिया दो पायदान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गये हैं.
एटीपी एकल रैंकिंग में भारत के अधिकतर खिलाडी आगे बढने में सफल रहे हैं. सोमदेव विंबलडन के मुख्य ड्रॉ के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाये लेकिन इस बीच उन्होंने अमेरिका के विनेटका में चैलेंजर टूर का खिताब जीता. इससे उन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ और वह 25 पायदान उपर 148वें स्थान पर पहुंच गये. इससे वह युकी भांबरी को पीछे छोड़कर फिर से भारत के नंबर एक एकल खिलाड़ी बन गये हैं.
भांबरी पांच पायदान आगे बढ़कर 151वें स्थान पर पहुंच गये हैं. साकेत मयनेनी 12 स्थान पर उपर 198वें और रामकुमार रामनाथन दस पायदान उपर 208वें स्थान पर पहुंच गये हैं. सनम सिंह ने 49 पायदान की लंबी छलांग लगायी है और अब वह 310वें स्थान पर काबिज हो गये हैं. विंबलडन में लड़कों का युगल खिताब जीतने वाले सुमित नागल एकल में 19 पायदान उपर 745वें स्थान पर पहुंच गये हैं.
इस बीच महिला एकल रैंकिंग में शीर्ष दस में काफी बदलाव हुआ है. विंबलडन चैंपियन सेरेना विलियम्स शीर्ष पर काबिज हैं जबकि सेमीफाइनल में उनसे हारने वाली मारिया शारापोवा दो पायदान उपर दूसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं. पेत्रा क्वितोवा तीन पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गयी हैं.
एटीपी एकल रैंकिंग में शीर्ष दस में कोई बदलाव नहीं आया है. विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच पहले और रोजर फेडरर दूसरे स्थान पर हैं. राफेल नडाल पहले की तरह दसवें स्थान पर हैं.