17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत को विश्व स्नूकर में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक

नयी दिल्ली : विद्या पिल्लै और अरांत्जा सांचिस की भारतीय महिला जोड़ी ने आज आयरलैंड के कारला में हांगकांग की जोड़ी को हराकर 2013 आईबीएसएफ विश्व 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया. भारत को चित्र मागीमाइराजन और वर्षा संजीव ने भी महिला टीम स्पर्धा में कांस्य पदक दिलाया जबकि शिवम अरोड़ा ने पुरुष […]

नयी दिल्ली : विद्या पिल्लै और अरांत्जा सांचिस की भारतीय महिला जोड़ी ने आज आयरलैंड के कारला में हांगकांग की जोड़ी को हराकर 2013 आईबीएसएफ विश्व 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया.

भारत को चित्र मागीमाइराजन और वर्षा संजीव ने भी महिला टीम स्पर्धा में कांस्य पदक दिलाया जबकि शिवम अरोड़ा ने पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

पिल्लै और सांचिस की छठी वरीय जोड़ी ने दो बार ही आईबीएसएफ चैम्पियन एनजी यी और सो मान यू की हांगकांग की जोड़ी को फाइनल में 32 (2374, 6841, 5146, 464, 5336) से हराया.

इस भारतीय जोड़ी ने इससे पहले इंग्लैंड को 21 से हराया था. चित्र और वर्षा को सेमीफाइनल में एनजी यी और सो मान यू की जोड़ी के हाथों शिकस्त के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था.पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में शिव आरोड़ा को सेमीफाइनल में वेल्स के डुआन जोन्स के हाथों 52 की शिकस्त के बाद कांस्य पदक मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें