ज्वाला के पिता ने कहा, हम संघर्ष करेंगे
हैदराबाद: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा को उनके उपर आजीवन प्रतिबंध लगाने के कथित कदम के संदर्भ में भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) से कोई सूचना नहीं मिली है लेकिन उनके पिता क्रांति ने आज यहां कहा कि उनकी बेटी इस बारे में आधिकारिक सूचना मिलने पर कानून की शरण लेगी.क्रांति ने यहां प्रेस कांफ्रेंस के […]
हैदराबाद: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा को उनके उपर आजीवन प्रतिबंध लगाने के कथित कदम के संदर्भ में भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) से कोई सूचना नहीं मिली है लेकिन उनके पिता क्रांति ने आज यहां कहा कि उनकी बेटी इस बारे में आधिकारिक सूचना मिलने पर कानून की शरण लेगी.क्रांति ने यहां प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘वह डटकर सामना करेगी और अपना पक्ष रखेगी.’’ इस दौरान ज्वाला के कोच एसएम आरिफ और क्लीन स्पोर्ट्स इंडिया के राष्ट्रीय समंवयक बीवीपी राव भी इस खिलाड़ी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मौजूद थे.
हैरानी भरे फैसले में बीसीसीआई के अनुशासन पैनल ने हाल में संपन्न इंडियन बैडमिंटन लीग के दौरान बंगा बीट्स के खिलाफ अपनी फ्रेंचाइजी क्रिस दिल्ली स्मैशर्स के कुछ खिलाड़ियों को खेलने से रोकने का प्रयास करने के आरोप में ज्वाला पर आजीवन प्रतिबंध की सिफारिश की थी.
पच्चीस अगस्त को हुए इस मुकाबले के दौरान विवाद हो गया था जब दिल्ली स्मैशर्स ने बंगा बीट्स के अंतिम लम्हों में चोटिल एकल खिलाड़ी हू युन को डेनमार्क के जान जोर्गेनसन से बदलने पर मैच से हटने की धमकी दी थी. इस घटना के बारे में ज्वाला के पिता ने कहा कि ज्वाला पर दोष मढ़ना सही नहीं है क्योंकि मैच की शुरुआत में विलंब उन्होंने नही किया था.