स्वदेश पहुंची सानिया मिर्जा, कहा, अगला लक्ष्य अमेरिका ओपन

हैदराबाद : मार्टिना हिंगिस के साथ विंबलडन महिला युगल खिताब जीतने वाली भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आज कहा कि वह अमेरिकी ओपन में जीत की लय कायम रखना चाहेगी. सानिया ने यहां पत्रकारों से कहा , हार्डकोर्ट सत्र आने को है. हमें उस कोर्ट पर खेलना पसंद है. पिछली बार मैं दूसरे जोडीदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 8:50 PM

हैदराबाद : मार्टिना हिंगिस के साथ विंबलडन महिला युगल खिताब जीतने वाली भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आज कहा कि वह अमेरिकी ओपन में जीत की लय कायम रखना चाहेगी. सानिया ने यहां पत्रकारों से कहा , हार्डकोर्ट सत्र आने को है. हमें उस कोर्ट पर खेलना पसंद है. पिछली बार मैं दूसरे जोडीदार के साथ सेमीफाइनल तक पहुंची थी और मार्तिना ने फ्लाविया पेनेटा के साथ फाइनल में जगह बनाई थी. हम नंबर एक जोडी के रुप में उतरेंगे और मुझे इसका इंतजार है.

विंबलडन खिताब जीतने के बारे में उसने कहा , मेरा बचपन का सपना सच हो गया है. सानिया सुबह ही लंदन से यहां पहुंची. उसने कहा कि वह जीवन में बहुत छोटे छोटे लक्ष्य बनाती है और ज्यादा दूर की नहीं सोचती. उसने कहा , ओलंपिक तो अभी बहुत दूर की बात है.

Next Article

Exit mobile version