प्रो कबड्डी लीग का दूसरा सत्र कल से शुरू, मुम्‍बा और पिंक पैंथर्स के बीच मुकाबला

मुंबई : आठ टीमों का स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग का दूसरा सत्र कल एनएससीआई स्टेडियम में शुरु होगा जिसमें मेजबान और पिछले साल के उपविजेता यू मुम्बा का मुकाबला मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा. भारतीय उप महाद्वीप में जन्में और एशियाई खेलों का हिस्सा बन चुके इस ग्रामीण खेल को पिछले साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 8:35 PM

मुंबई : आठ टीमों का स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग का दूसरा सत्र कल एनएससीआई स्टेडियम में शुरु होगा जिसमें मेजबान और पिछले साल के उपविजेता यू मुम्बा का मुकाबला मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा.

भारतीय उप महाद्वीप में जन्में और एशियाई खेलों का हिस्सा बन चुके इस ग्रामीण खेल को पिछले साल पहले सत्र में अच्छी सफलता मिली थी. लोगों ने पारंपरिक मिट्टी पर होने वाली कबड्डी के बजाय सिंथेटिक इंडोर मैट पर होने वाली कबड्डी को सराहा था.

इस बार प्रत्येक टीम में खिलाडियों की संख्या 14 से बढ़ाकर 25 कर दी गयी है. इससे टीमों को न सिफ स्थानीय और युवा खिलाडियों को उतारने का मौका मिलेगा बल्कि इससे उन्हें चोटिल खिलाडियों की समस्या से भी नहीं जूझना पडेगा. सत्र का पहला चरण ल से 22 जुलाई तक चलेगा. इसके बाद के मैच कोलकाता में होंगे जो बंगाल वारियर्स का घरेलू मैदान है.

इसके बाद यह लीग जयपुर, पटना (पटना पाइरेट्स के घरेलू मैदान), हैदराबाद (तेलुगु टाइटन्स का नया घरेलू मैदान), दिल्ली (दबंग दिल्ली का घरेलू मैदान), बेंगलुरु (बेंगलुरु बुल्स का घरेलू मैदान) और पुणे (पुणेरी पल्टन का घरेलू मैदान) में होगी. इसके बाद 21 अगस्त को सेमीफाइनल फिर से एनएससीआई में आयोजित किये जाएंगे. फाइनल और तीसरे स्थान के लिये प्लेआफ मैच 23 अगस्त को होगा.

लीग के मुख्य प्रमोटर मशाल स्पोर्ट्स के चारु शर्मा ने बताया कि इस साल पुरस्कार राशि बढाकर दो करोड कर दी गयी है. उन्होंने कहा, विजेता टीम को एक करोड, उप विजेता को 50 लाख, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 30 लाख और चौथे स्थान की टीम को 20 लाख रुपये मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version