प्रो कबड्डी लीग से पहले अभिषेक बच्चन ने कहा, भारत खेल क्रांति के लिए तैयार

मुंबई: आईपीएल के विवादों में फंसने के बीच अभिनेता अभिनेता अभिषेक बच्चन का मानना है कि भारत क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को आजमाने के लिए भी तैयार है. अभिषेक ने यहां प्रो कबड्डी लीग आयोजन में संवाददाताओं से कहा, भारत खेल क्रांति के लिए तैयार है. भारत में खेल को एक मनोरंजन के तौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 1:07 PM

मुंबई: आईपीएल के विवादों में फंसने के बीच अभिनेता अभिनेता अभिषेक बच्चन का मानना है कि भारत क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को आजमाने के लिए भी तैयार है.

अभिषेक ने यहां प्रो कबड्डी लीग आयोजन में संवाददाताओं से कहा, भारत खेल क्रांति के लिए तैयार है. भारत में खेल को एक मनोरंजन के तौर पर देखा जाता है तथा प्रो कबड्डी लीग एवं आईएसएल (इंडियन सॉकर लीग) की सफलता इसे साबित करती है. पिछले जिस संख्या में लोगों ने कबड्डी लीग को देखा उससे उनके उत्साह के बारे में पता चलता है.

उन्होंने कहा, क्रिकेट की तुलना में कबड्डी ज्यादा देशों में खेली जाती है तथा मैं आश्वस्त हूं कि बहुत से भारतीय युवा कबड्डी में भागीदारी करेंगे और खेलने में रुचि रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version