अमिताभ और आमिर ने लिया कबड्डी लीग के उद्घाटन में लिया हिस्सा

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन, सुपर स्टार आमिर खान, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र के उद्घाटन समारोह में बालीवुड का तड़का लगाया.एनएससीआई के सरकार पटेल स्टेडियम में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले 72 साल के अमिताभ ने कहा कि वह राष्ट्रगान गाकर ‘सम्मानित’ महसूस रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 1:37 PM

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन, सुपर स्टार आमिर खान, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र के उद्घाटन समारोह में बालीवुड का तड़का लगाया.एनएससीआई के सरकार पटेल स्टेडियम में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले 72 साल के अमिताभ ने कहा कि वह राष्ट्रगान गाकर ‘सम्मानित’ महसूस रहे हैं.

अमिताभ ने फेसबुक पर अपने पेज पर लिखा, ‘‘प्रो कबड्डी का पहला दिन. और मैं राष्ट्रगान गा रहा था. सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’’ टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अभिषेक के स्वामित्व वाली गत चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स और पिछले साल के उप विजेता यू मुंबा के बीच खेला गया.अमिताभ ने समारोह में पहुंचने के लिए आमिर, रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘स्टेडियम में काफी मित्र पहुंचे हैं. सभी का आने के लिए धन्यवाद. आमिर, रितेश, जेनेलिया और अन्य लोग.’’ अमिताभ ने ट्विटर पर भी अपनी तस्वीर साझा की जिसमें उन्हें तीन पद्म पदक के साथ देखा गया.उन्होंने लिखा, ‘‘पहली बार मैंने अपने पद्म पदक पहने. तीनों एक साथ. इसके बाद मैंने जयपुर का हौसला बढाया.’’

Next Article

Exit mobile version