ग्रैंडस्लैम जीतने का प्रयास करूंगी: सानिया
हैदराबाद : भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने 2013 में पांच युगल खिताब जीतने के बाद मौजूदा वर्ष को अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ में से एक करार दिया और उम्मीद जतायी कि आगामी वर्षों में वह और अधिक ग्रैंडस्लैम जीतेंगी और एक दिन दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनेंगी. शहर के बाहरी हिस्से […]
हैदराबाद : भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने 2013 में पांच युगल खिताब जीतने के बाद मौजूदा वर्ष को अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ में से एक करार दिया और उम्मीद जतायी कि आगामी वर्षों में वह और अधिक ग्रैंडस्लैम जीतेंगी और एक दिन दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनेंगी.
शहर के बाहरी हिस्से में अपनी टेनिस अकादमी में सानिया ने संवाददाताओं से कहा, लोग एक टूर्नामेंट जीतते हैं और कहते हैं कि यह साल उनके लिए अच्छा रहा. इसलिए मैं काफी खुश हूं. मेरे मुख्य लक्ष्य में से एक ग्रैंडस्लैम जीतने का प्रयास करना है. मैं और अधिक ग्रैंडस्लैम जीतने की कोशिश करुंगी. साथ ही महिला ग्रैंडस्लैम जीतने की कोशिश भी करुंगी. उन्होंने कहा, हम इसी के लिए खेलते हैं. शायद यही एक लक्ष्य है जो मैं अपने लिए तय कर सकती हूं. सानिया ने अपना हालिया खिताब चाइना ओपन के महिला युगल में जिंबाब्वे की कारा ब्लैक के साथ मिलकर जीता था.
उन्होंने कहा, मैं हमेशा से कहती रही हूं कि जब मैं खेल रही होती हूं और अपने लिए लक्ष्य तय करती हूं तो मैं चोटिल हो जाती हूं. इसलिए मैंने अपने सामने लक्ष्य रखना बंद कर दिया. क्योंकि मैं इन्हें हासिल करती हूं और चोटिल हो जाती हूं. कभी कभी मुझे लगता है कि मैं अपने शरीर पर कुछ ज्यादा ही जोर लगा देती हूं.