ज्यूरिख : फीफा अपने अध्यक्ष सेप ब्लाटर की जगह नये प्रमुख के चयन के लिये अगले साल 26 फरवरी विशेष चुनाव करवाएगा. विवादों से घिरी फुटबॉल की विश्व संस्था ने कहा कि फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर माइकल प्लाटिनी अपना अभियान शुरु करने के करीब हैं.
फीफा कार्यकारिणी, जिसमें ब्लाटर और उनके प्रतिद्वंद्वी प्लाटिनी दोनों शामिल हैं, ज्यूरिख में बैठक की तिथि पर सहमत हो गयी है. ज्यूरिख में इस वैकल्पिक फीफा कांग्रेस का आयोजन किया जाएगा. फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण ब्लाटर पर पद छोड़ने का दबाव था और उन्होंने पांचवीं बार अध्यक्ष का चुनाव जीतने के चार दिन बाद दो जून को घोषणा की थी कि वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.
फरवरी में चुनाव कराने का फैसला ब्लाटर की जीत मानी जा रही है क्योंकि वह 2016 में चुनाव चाहते थे जबकि यूएफा और अन्य क्षेत्रीय संस्थाएं दिसंबर में चुनाव करवानी चाहती थी.