मुंबई : तेलुगु टाइटंस ने पहले हाफ में एक अंक से पिछड़ने के बाद आज स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में पुणेरी पल्टन को 45-24 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. मध्यांतर के समय टाइटंस की टीम 13-14 से पिछड़ रही थी.
दूसरे हाफ में हालांकि टाइटंस ने कप्तान राहुल चौधरी की अगुआई में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. टाइटंस ने अपने पहले मैच में दबंग दिल्ली को 36-27 से हराया था. पुणेरी पल्टन का लीग में यह पहला मैच था.