Loading election data...

यूएस ओपन में सेरेना-जोकोविच की सीधे इंट्री, स्टेफी ग्राफ पर होगी नजर

न्यूयार्क: कैलेंडर वर्ष में ग्रैंडस्लैम पूरा करने की कोशिश में जुटी सेरेना विलियम्स और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को अमेरिकी ओपन में सीधे प्रवेश मिला है. अमेरिकी टेनिस संघ ने कहा कि अगले महीने शुरू हो रहे साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम में दुनिया के 99 शीर्ष रैंकिंग वाले पुरुष और 100 महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 2:26 PM

न्यूयार्क: कैलेंडर वर्ष में ग्रैंडस्लैम पूरा करने की कोशिश में जुटी सेरेना विलियम्स और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को अमेरिकी ओपन में सीधे प्रवेश मिला है. अमेरिकी टेनिस संघ ने कहा कि अगले महीने शुरू हो रहे साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम में दुनिया के 99 शीर्ष रैंकिंग वाले पुरुष और 100 महिला खिलाडी खिताब के लिए भिड़ेंगे.

तीन बार की चैंपियन सेरेना एक ही साल में चारों ग्रैंडस्लैम जीतने वाली स्टेफी ग्राफ ( 1988 ) के बाद पहली महिला खिलाडी बन सकती है. सेरेना अब तक 21 ग्रैंडस्लैम जीत चुकी है और उससे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब सिर्फ ग्राफ ( 22 ) और मार्गरेट कोर्ट ( 24 ) ने जीते हैं.

जोकोविच ने इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन और फिर विम्बलडन जीता और अब तक वह नौ ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं. विम्बलडन फाइनल हारने वाले दूसरी रैंकिंग प्राप्त रोजर फेडरर की नजरें छठे अमेरिकी ओपन खिताब पर होगी. ब्रिटेन के एंडी मर्रे , स्पेन के रफेल नडाल और फ्रेंच ओपन चैम्पियन स्टान वावरिंका , गत चैम्पियन मारिन सिलिच और पांचवीं रैंकिंग वाले केइ निशिकोरि भी इस सूची में हैं.

Next Article

Exit mobile version