विश्व चैंपियनशिप के परिणाम फिटनेस पर निर्भर : साइना

बेंगलुरु : भारतीय बैडमिंटन की स्टार साइना नेहवाल ने कहा है कि आप अपने खेल पर कितना भी ध्यान दें, लेकिन सफलता फिटनेस पर ही निर्भर करती है. साइना ने कहा, मेरा प्रदर्शन मेरे आकलन के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ रहना चाहिए. इसके अलावा यह मेरी फिटनेस पर भी निर्भर करेगा. विश्व में दूसरे नंबर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 4:24 PM

बेंगलुरु : भारतीय बैडमिंटन की स्टार साइना नेहवाल ने कहा है कि आप अपने खेल पर कितना भी ध्यान दें, लेकिन सफलता फिटनेस पर ही निर्भर करती है. साइना ने कहा, मेरा प्रदर्शन मेरे आकलन के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ रहना चाहिए. इसके अलावा यह मेरी फिटनेस पर भी निर्भर करेगा. विश्व में दूसरे नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि वह विश्व चैंपियनशिप सहित आगामी टूर्नामेंटों के लिए कोच विमल कुमार की देखरेख में यहां प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी में कड़ा अभ्यास कर रही हैं.

उन्होंने कहा, मैं 2015 – 16 के सभी टूर्नामेंटों में खेलूंगी. उदाहरण के लिए 2015 के आखिर तक विश्व कप, जापान ओपन, चाइना ओपन, डेनमार्क ओपन, फ्रांस और हांगकांग ओपन इसमें शामिल हैं. यह 25 वर्षीय खिलाड़ी कोर्ट के अंदर समय बिताने के अलावा अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रही है. वह चार घंटे बैडमिंटन का अभ्यास करती हैं और उसके बाद इतना ही समय जिम में बिताती हैं.
साइना ने कहा, मैं बेंगलुरु में अकादमी में हूं और इसलिए मेरा पूरा ध्यान अपने प्रदर्शन पर है. कोच मेरा पूरा उत्साह बढ़ा रहा है. मेरा अभ्यास बहुत अच्छा चल रहा है. बैडमिंटन खिलाड़ी को अपने खेल और कौशल में सुधार लाने के लिए जो मदद और सुविधाएं चाहिए मुझे वह यहां मिल रही हैं.

Next Article

Exit mobile version