फीफा अध्यक्ष पद की जिको की दावेदारी को ब्राजील का समर्थन
रियो दि जिनेरियो : ब्राजीली फुटबाल महासंघ ने फीफा अध्यक्ष पद के लिए महान फुटबाल जिको की दावेदारी का समर्थन किया है. जिको ने पहले स्वीकार किया था कि उन्हें ब्राजील के आला फुटबाल अधिकारी उनका साथ नहीं दे रहे हैं. उन्हें औपचारिक दावेदारी के लिए अभी भी चार और देशों का समर्थन चाहिए. ब्राजील […]
रियो दि जिनेरियो : ब्राजीली फुटबाल महासंघ ने फीफा अध्यक्ष पद के लिए महान फुटबाल जिको की दावेदारी का समर्थन किया है. जिको ने पहले स्वीकार किया था कि उन्हें ब्राजील के आला फुटबाल अधिकारी उनका साथ नहीं दे रहे हैं. उन्हें औपचारिक दावेदारी के लिए अभी भी चार और देशों का समर्थन चाहिए.
ब्राजील फुटबाल संघ के अध्यक्ष मार्को पोलो डेल निरो ने एक बयान में कहा ,’ जिको की उम्मीदवारी को हमारा समर्थन हासिल है. यदि वह चार और देशों से समर्थन जुटा लेते हैं तो सीबीएफ उनकी दावेदारी का समर्थन करेगा. जापान और ईराक की कई टीमों के बाद भारतीय क्लब टीम गोवा के कोच रहे जिको को फुटबाल प्रशासन का कोई अनुभव नहीं है. यूएफा प्रमुख और फ्रांस के पूर्व फुटबालर माइकल प्लातिनी भी फीफा अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं.