नयी दिल्ली : खेल मंत्रालय ने आज पुष्टि की कि विंबलडन युगल चैम्पियन सानिया मिर्जा के नाम की सिफारिश राजीव गांधी खेल रत्न के लिए की गई है लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि अंतिम फैसला पुरस्कार समिति ही करेगी.
सानिया ने जून में आल इंग्लैंड क्लब में स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर अपने करियर का पहला महिला युगल खिताब जीता था. इससे पहले वह दुनिया की नंबर एक खिलाडी भी बनी थी.
खेल सचिव अजित शरण ने कहा कि खेल मंत्रालय सर्वानंद सोनोवाल ने खेलों में उपलब्धि के लिए इस टेनिस स्टार के नाम की सिफारिश सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए की है. शरण ने कहा,’ हमें एआईटीए से देर में सिफारिश मिली थी लेकिन मंत्री ने इसे स्वीकार किया और पुरस्कार समिति को इसकी सिफारिश की.’
उन्होंने स्पष्ट किया,’ लेकिन सम्मान देने का अंतिम फैसला पुरस्कार समिति ही करेगी.’ अपने करियर में तीन मिश्रित युगल खिताब जीतने वाली सानिया को खेल रत्न की दौड में संभवत: स्क्वाश खिलाडी दीपिका पल्लीकल और चक्का फेंक के खिलाडी विकास गौडा से टक्कर मिलेगी.