नयी दिल्ली : भारत की डेविस कप में हाल की जीत के नायक युकी भांबरी एटीपी एकल रैंकिंग में छह पायदान आगे बढ़कर लगभग डेढ़ साल बाद अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के करीब पहुंच गये हैं लेकिन युगल में रोहन बोपन्ना शीर्ष दस खिलाड़ियों से बाहर हो गये हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविस कप में भारत की तरफ से दोनों एकल मैच जीतने वाले युकी ने हाल में अमेरिका में केंटुकी बैंक टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी। इससे वह एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में 145वें स्थान पर पहुंच गये हैं. वह अब अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग : 143 : से केवल दो पायदान पीछे हैं. उन्होंने पिछले साल फरवरी में यह रैंकिंग हासिल की थी.
सोमदेव भले ही एकल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये जूझ रहे हों लेकिन वह अब भी भारत के नंबर एक खिलाडी बने हुए हैं. उनकी रैंकिंग में पांच स्थान का सुधार हुआ है और वह अब 142वें स्थान पर काबिज हो गये हैं. एटीपी एकल रैंकिंग में चोटी के दस खिलाड़ियों में मिसोस राओनिच दो पायदान नीचे दसवें स्थान पर खिसक गये हैं. इससे राफेल नडाल को फायदा हुआ और वह नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं.
एटीपी युगल रैंकिंग में बोपन्ना एक पायदान नीचे 11वें स्थान पर खिसककर शीर्ष दस से बाहर हो गये हैं. लिएंडर पेस को भी रैंकिंग में नुकसान हुआ है. वह तीन पायदान नीचे 35वें स्थान पर लुढके हैं लेकिन शीर्ष 100 में शामिल एक अन्य भारतीय पुरव राजा एक पायदान ऊपर 88वें स्थान पर पहुंच गया है.
डब्ल्यूटीए की युगल रैंकिंग में विंबलडन की महिला युगल विजेता सानिया मिर्जा पहले की तरह शीर्ष पर काबिज हैं. उनके 9510 रेटिंग अंक हैं.