बाई ने चाइना ओपन के लिये मेरी प्रविष्टि नहीं भेजी: ज्वाला
हैदराबाद : विवादों में घिरी शटलर ज्वाला गुट्टा ने आज कहा कि वह शायद अगले महीने होने वाले चाइना ओपन में नहीं खेल पायेंगी क्योंकि भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने उनकी प्रविष्टि सुपर सीरीज प्रीमियर प्रतियोगिता के लिये नहीं भेजी है जिसकी अंतिम तारीख आठ अक्तूबर थी. चाइना ओपन 12 से 17 नवंबर तक शंघाई […]
हैदराबाद : विवादों में घिरी शटलर ज्वाला गुट्टा ने आज कहा कि वह शायद अगले महीने होने वाले चाइना ओपन में नहीं खेल पायेंगी क्योंकि भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने उनकी प्रविष्टि सुपर सीरीज प्रीमियर प्रतियोगिता के लिये नहीं भेजी है जिसकी अंतिम तारीख आठ अक्तूबर थी. चाइना ओपन 12 से 17 नवंबर तक शंघाई में आयोजित होगा और इसके लिये प्रविष्टियां भेजने की अंतिम सीमा मंगलवार तक थी.
ज्वाला ने कहा कि उन्हें पता चला है कि बाई ने चाइना ओपन के लिये उनका नाम नहीं भेजा है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता. मुझे अभी अश्विनी (पोनप्पा)से पता चला कि उन्होंने मेरी चाइना ओपन की भी प्रविष्टि नहीं भेजी है. मुझे अपने खर्चे पर खेलना था. मैं उन्हें टीम में शामिल करने के लिये नहीं कह रही हूं. ’’ज्वाला ने कहा, ‘‘मैं अपने खर्चे पर टूर्नामेंट में खेल रही हूं. फिर भी आप मुझे खेलने से रोक रहे हो, आप मुझे खेलने से रोकने वाले कौन होते हैं? मैं किसके रास्ते में बाधा बन रही हूं? मैं किसी के रास्ते में भी नहीं आ रही हूं? आप जिसे चाहे भेज सकते हो. मैं अपने खर्चे पर खेल रही हूं’’उन्होंने कहा, ‘‘आप मुझे खतरे की तरह क्यों देख रहे हो? मुझे उम्मीद है कि वे मेरी प्रविष्टियां भेजेंगे. मैं बैडमिंटन खेलना चाहती हूं. मेरी जिदंगी का लक्ष्य यही है.’’