अरविंद डच ओपन से बाहर
नयी दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अरिवंद भट्ट आज हालैंड के अलमेरे में डच ओपन के क्वार्टरफाइनल में हांगकांग के नान वेई के हाथों सीधे सेटों में हारकर ग्रां प्री टूर्नामेंट से बाहर हो गये.पंद्रह वरीय भारतीय खिलाड़ी को 30 मिनट से कम समय तक चले पुरुष एकल मैच में 8 . 21 12 . 21 […]
नयी दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अरिवंद भट्ट आज हालैंड के अलमेरे में डच ओपन के क्वार्टरफाइनल में हांगकांग के नान वेई के हाथों सीधे सेटों में हारकर ग्रां प्री टूर्नामेंट से बाहर हो गये.पंद्रह वरीय भारतीय खिलाड़ी को 30 मिनट से कम समय तक चले पुरुष एकल मैच में 8 . 21 12 . 21 से हार मिली.
अरविंद पहले गेम में चुनौती नहीं पेश कर सके और वेई ने 7 . 0 से बढ़त बनाते हुए पहला गेम आसानी से जीत लिया. दूसरे गेम में अरविंद ने 4 . 4 की बराबरी के बाद वापसी की कोशिश की लेकिन वेई ने आराम से मैच अपने नाम कर लिया.