Loading election data...

ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करनेवाली भारतीय महिला टीम ने अर्जुन मुंडा से की भेंट

रांची : कोपेनगेगेन (डेनमार्क) में संपन्न विश्व कप तीरंदाजी प्रतियोगिता में 2016 ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करनेवाली भारतीय महिला टीम के खिलाडियों ने आज दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से भेंट की. इस अवसर पर श्री मुंडा ने सभी खिलाडियों को बधाई दी. मिलनेवालों में दीपिका कुमारी, लक्ष्मी रानी मांझी, रिमिल बिरुली और मंगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 5:50 PM
रांची : कोपेनगेगेन (डेनमार्क) में संपन्न विश्व कप तीरंदाजी प्रतियोगिता में 2016 ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करनेवाली भारतीय महिला टीम के खिलाडियों ने आज दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से भेंट की. इस अवसर पर श्री मुंडा ने सभी खिलाडियों को बधाई दी. मिलनेवालों में दीपिका कुमारी, लक्ष्मी रानी मांझी, रिमिल बिरुली और मंगल चंपिया शामिल हैं.
इसके अलावा टाटा स्टील आर्चरी अकादमी के कोच धर्मेंद्र तिवारी, सराईकेला खरसावां तीरंदाजी अकादमी के कोच बीएस राव, साईं के कोच हरेश चंद्रा और सेना के कोच रविशंकर भी मिलनेवालों में शामिल थे. टीम ने श्री मुंडा से अपने अनुभव शेयर किये और आगे की योजनाओं से अवगत कराया. भारतीय महिला टीम आगामी 11 से 17 अगस्त तक पोलैंड में होनेवाले विश्व कप में भाग लेगी, जबकि पुरुष टीम इस दौरान चीनी ताइपे में इनविटेशन चैंपियनशिप में शिरकत करेगी.
ज्ञात हो कि दीपिका और लक्ष्मी रानी सराइकेला खरसावां आर्चरी अकादमी की कैडेट रह चुकी हैं. श्री मुंडा हाल ही में झारखंड तीरंदाजी संघ के संरक्षक चुने गये है. तीरंदाजी टीम की सफलता पर सराइकेला खरसावां तीरंदाजी संघ की अध्यक्ष मीरा मुंडा, सचिव सुमंत चंद्र मोहंती और सराइकेला खरसावां के उपायुक्त खिलाडियों को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version