पानी में खो गयी प्रसिद्ध गोताखोर नतालिया मोलचानोवा की जिंदगी!

मास्को : रविवार से लापता रूसी गोताखोर चैंपियन नतालिया मोलचानोवा का अबतक पता नहीं चल पाया है. आशंका जतायी जा रही है कि उसकी मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि 53 वर्षीय यह गोताखोर बिजा के पास स्थित स्पेनिश आईलैंड फारमेंटेरा में गोताखोरी के लिए गईं थी जिसके बाद से वह लापता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 8:38 AM

मास्को : रविवार से लापता रूसी गोताखोर चैंपियन नतालिया मोलचानोवा का अबतक पता नहीं चल पाया है. आशंका जतायी जा रही है कि उसकी मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि 53 वर्षीय यह गोताखोर बिजा के पास स्थित स्पेनिश आईलैंड फारमेंटेरा में गोताखोरी के लिए गईं थी जिसके बाद से वह लापता है.

ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि गोताखोरी करने के दौरान उसकी मौत हो गयी होगी लेकिन इस बात पर यकीन नहीं किया जा सकता है क्योंकि वह गोताखोर चैंपियन थीं और उसने गोताखोरी में कई मेडल हासिल किया है.

मीडिया रिपोर्ट की माने तो नतालिया मोलचानोवा की तलाश के लिए खोजी अभियान जारी है. आशंका जताई जा रही है कि वह समुद्र के नीचे की शक्तिशाली लहरों में फंसकर लापता हो गईं हैं. नतालिया के नाम 41 वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. वह पानी के अंदर नौ मिनट तक अपनी सांस रोक सकती थीं और पानी में फिन का इस्तेमाल करते हुए 101 मीटर (331 फीट) गहराई तक गोता लगा सकती थीं.

Next Article

Exit mobile version