वाटिगनीस (फ्रांस): ड्रैग फ्लिकर गुरजिंदर सिंह के पेनल्टी कार्नर पर दागे दो गोल की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने यूरोपीय दौरे पर अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए आज यहां दूसरे मैच में मेजबान फ्रांस को 4-1 से हरा दिया.
गुरजिंदर (14वें और 44वें मिनट) ने दो गोल कियेजबकि मोहम्मद आमिर खान (30वें मिनट)और रुपिंदर पाल सिंह (52वें मिनट) ने भी भारत की ओर से एक- एक गोल किया.मेजबान टीम की ओर से एकमात्र गोल बोमगार्टन ने 21वें मिनट में किया.
भारत ने इससे पहले दौरे के पहले मैच में फ्रांस को 2-0 से हराया था.भारत ने शुरुआत से ही अच्छा खेल दिखाया और 14वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर दागे गुरजिंदर के गोल की मदद से बढ़त हासिल कर ली.फ्रांस ने हालांकि दूसरे क्वार्टर में बोमगार्टन के मैदानी गोल की मदद से बराबरी हासिल कर ली.
आमिर ने इसके बाद भारत को बढत दिलाई जब पेनल्टी कार्नर पर प्रयास नाकाम होने के बाद उन्होंने रिबाउंड पर गोल दागा.मध्यांतर तक भारतीय टीम 2-1 से आगे थी.तीसरे क्वार्टर में गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने फ्रांस के कुछ हमले नाकाम किए.
गुरजिंदर ने इसके बाद 44वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागकर भारत को 3-1 से आगे किया जबकि रुपिंदर ने भी 52वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलते हुए भारत की बढत को 4-1 तक पहुंचाया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ. यूरोप दौरे के अपने अगले मैच में भारत 10 अगस्त को स्पेन से भिड़ेगा.