वाशिंगटन ओपन में हारे एंडी मर्रे
वाशिंगटन : ब्रिटेन के शीर्ष वरीयता प्राप्त एंडी मर्रे को अमेरिकी ओपन की तैयारी के लिए अपने पहले हार्डकोर्ट मैच में अप्रत्याशित पराजय का सामना करना पड़ा जब एटीपी और डब्ल्यूटीए वाशिंगटन ओपन में उन्हें तेमुराज गाबाश्विली ने हराया.रुस के 53वीं रैंकिंग वाले गाबाश्विली को करीब तीन घंटे 42 मिनट तक चले मैच में तीसरी […]
वाशिंगटन : ब्रिटेन के शीर्ष वरीयता प्राप्त एंडी मर्रे को अमेरिकी ओपन की तैयारी के लिए अपने पहले हार्डकोर्ट मैच में अप्रत्याशित पराजय का सामना करना पड़ा जब एटीपी और डब्ल्यूटीए वाशिंगटन ओपन में उन्हें तेमुराज गाबाश्विली ने हराया.रुस के 53वीं रैंकिंग वाले गाबाश्विली को करीब तीन घंटे 42 मिनट तक चले मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त मर्रे ने 6 – 4, 4 – 6, 7 – 6 से हराया.
अब गाबाश्विली का सामना लिथुआनिया के रिकार्डास बर्नाकिस से होगा. दक्षिण अफ्रीका के पांचवीं वरीयता प्राप्त केविन एंडरसन भी जर्मनी के अलेक्जेंडर वेरेव से 6 -2, 3 – 6, 4 – 6 से हारकर बाहर हो गये. अर्जेंटीना के लियोनार्डो मायेर ने स्लोवेनिया के ब्लाज रोला को 7 – 6, 6 – 7, 6 – 4 से हराया.
महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी वरीयता प्राप्त सामंथा स्टोसुर अमेरिका की इरिना फाल्कोनी को 6 – 1, 7 – 5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. गत चैंपियन स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने पैर की चोट के कारण नाम वापस ले लिया जिससे अमेरिका की स्लोएने स्टीफेंस को अंतिम आठ में जगह मिल गयी.