विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत जीते

जकार्ता: दो बार की कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्रमश: महिला और पुरुष एकल वर्ग में आज यहां अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. वर्ष 2013 और 2014 में इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली 11वीं वरीय सिंधू ने बेहद कडे मुकाबले में डेनमार्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2015 3:28 PM

जकार्ता: दो बार की कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्रमश: महिला और पुरुष एकल वर्ग में आज यहां अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की.

वर्ष 2013 और 2014 में इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली 11वीं वरीय सिंधू ने बेहद कडे मुकाबले में डेनमार्क की लाइन जार्सफेल्ट को 11-21, 21-17, 21-16 से हराया.

दुनिया की 13वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी सिंधू ने इस सत्र में अधिकांश समय चोट से उबरने में बिताया है और वह फार्म हासिल करने के लिए जूझ रही हैं. पहले दौर में बाई पाने वाली सिंधू प्री क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक चैंपियन और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी चीन की ली शुएरुई से भिडेंगी.

दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को हालांकि ऑस्ट्रेलिया के माइकल फरिमन को सिर्फ 24 मिनट में 21-10, 21-13 से हराने में कोई परेशानी नहीं हुई. इंडिया ओपन चैंपियन श्रीकांत दूसरे दौर में चीनी ताइपे के सू जेन हाओ से भिड़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version