जकार्ता : भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू ने आज विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में विश्व की नंबर तीन खिलाड़ी ली झुरेईको शिकस्त देकर अपने लिए क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी है. पीवी सिंधू ने ली के साथ खेलते हुए शानदार खेल दिखाया और चीन की इस स्टार खिलाड़ी को 21-17,14-21 और 21-16 से शिकस्त दी. पीवी सिंधू विश्व में 13वें नंबर की खिलाड़ी हैं उन्होंने दूसरा सेट भले ही ली के हाथों गंवाया, लेकिन तीसरे सेट में उसने शानदार वापसी की और शानदार खेल दिखाया.
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने एक अन्य मैच में जापान की 14वीं वरीय सयाका तकाहाशी को 47 मिनट में 21-18, 21-14 से पराजित किया. यदि साइना और सिंधु क्वार्टर फाइनल में अपने अपने मैच जीत लेती हैं तो वे अपने लिये कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लेंगी.
सिंधु का अगला मुकाबला दक्षिण कोरिया की आठवीं वरीयता प्राप्त सुंग जी ह्यून से होगा जबकि साइना वांग यिहान और बेई यियोन जु के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगी.विश्व में 13वें नंबर की भारतीय ने इस सत्र में अपना अधिकतर समय चोटों से उबरने में बिताया। इस बीच उनकी फार्म भी अच्छी नहीं रही लेकिन आज उन्होंने अपने पिछले प्रदर्शन की झलक दिखायी.
सिंधु ने शुरू से ही अपने इरादे जतला दिये थे. उन्होंने पहले गेम में 5-1 की बढत बनायी और किसी भी समय अपनी प्रतिद्वंद्वी को बराबरी पर पहुंचने का मौका नहीं दिया. चीनी खिलाड़ी केवल एक बार 16-17 के स्कोर पर सिंधु के करीब पहुंची थी लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाडी ने लगातार तीन अंक बनाकर स्कोर 20-16 कर दिया और आखिर में 21-17 से पहला गेम अपने नाम किया.
झुरेई ने हालांकि दूसरा गेम जीतकर वापसी की। उन्होंने शुरू से दबदबा बनाये रखा और यह गेम आसानी से जीतकर मैच को निर्णायक मुकाबले तक खींच दिया. तीसरे गेम में स्कोर एक समय 3-3 से बराबर था लेकिन ब्रेक के समय सिंधु 11-6 से आगे थी. चीनी खिलाड़ी ने हालांकि जल्द ही स्कोर 13-13 से बराबर कर दिया.
इसके बाद स्कोर 14-14 हुआ लेकिन सिंधु ने फिर लगातार चार अंक बनाये और 18-14 की बढ़त हासिल की. इसके बाद उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाये रखा और मैच अपने नाम किया.
दूसरी तरफ साइना ने पहले गेम में जूझने के बावजूद अपनी ख्याति के रूप में प्रदर्शन किया और लगातार गेम में जीत दर्ज की. साइना पहले गेम में एक समय 0-7 से पीछे चल रही थी लेकिन उन्होंने धीरे- धीरे वापसी करके जापानी प्रतिद्वंद्वी को बाहर का रास्ता दिखाया.
उन्होंने पहले गेम में 16-16 से बराबरी हासिल की. इसके बाद 18-18 तक स्कोर बराबरी पर चलता रहा लेकिन साइना ने इसके बाद लगातार तीन अंक बनाकर पहला गेम 21-18 से अपने नाम किया.
दूसरे गेम में साइना ने शुरुआती बढत हासिल की लेकिन तकाहाशी ने वापसी करके स्कोर 12-12 कर दिया. भारतीय खिलाडी ने फिर से तीन अंक की बढत बनायी और इसके बाद फिर से लगातार पांच अंक बनाकर सहजता से अंतिम आठ में प्रवेश किया.