पहलवान सत्यव्रत ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिताब जीता

जम्मू: पहलवान सत्यव्रत ने आज फाइनल बाउट में यूक्रेन के मिखालियो दातसेमको को हराकर नौंवा रुस्तम ए अंतरराष्टीय भारतीय स्टाइल कुश्ती खिताब अपने नाम किया. अधिकारी ने कहा कि सत्यव्रत ने कटरा में खचाखच भरे विवेकानंद खेल स्टेडियम में खिताब जीता. विश्व चैम्पियन और ओलंपिक पदकधारी पहलवान सुशील कुमार इसके मुख्य अतिथि थे. अधिकारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2013 11:22 PM

जम्मू: पहलवान सत्यव्रत ने आज फाइनल बाउट में यूक्रेन के मिखालियो दातसेमको को हराकर नौंवा रुस्तम ए अंतरराष्टीय भारतीय स्टाइल कुश्ती खिताब अपने नाम किया.

अधिकारी ने कहा कि सत्यव्रत ने कटरा में खचाखच भरे विवेकानंद खेल स्टेडियम में खिताब जीता. विश्व चैम्पियन और ओलंपिक पदकधारी पहलवान सुशील कुमार इसके मुख्य अतिथि थे.

अधिकारी ने बताया कि यह कुश्ती चैम्पियनशिप नवरात्र महोत्सव के मौके पर जम्मू एवं कश्मीर भारतीय स्टाइल कुश्ती संघ द्वारा श्री माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड, जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग, जम्मू कश्मीर पुलिस, नवरात्र महोत्सव समिति, कटरा नगर समिति, जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित की गयी.

Next Article

Exit mobile version