नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर साइना नेहवाल को आज बधाई दी. मोदी ने ट्विटर पर लिखा , विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक बड़ी उपलब्धि है. साइना को बधाई. उसकी उपलब्धियां वाकई प्रेरित करती हैं. दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना कल फाइनल में स्पेन की कैरोलिन मारिन से हार गयी लेकिन उसका रजत पदक विश्व चैंपियनशिप में किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
विश्व चैंपियनशिप में यह भारत का पांचवां पदक है. इससे पहले पी वी सिंधू दो बार कांस्य ( 2013 और 2014 ) जीत चुकी है जबकि ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने महिला युगल में 2011 में कांसे का तमगा हासिल किया था. प्रकाश पदुकोण विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं जिन्होंने 1983 में कांस्य पदक जीता था.