ओलंपिक से पहले उम्दा प्रदर्शन करना चाहती हैं साइना

हैदराबाद : विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता साइना नेहवाल का लक्ष्य अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक से पहले चोटमुक्त रहना और सभी सुपर सीरिज टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करना है.साइना ने यहां कहा , अब जापान ओपन, कोरिया ओपन और तमाम सुपर सीरिज टूर्नामेंट है. यह ओलंपिक वर्ष होगा और सभी इनमें खेलेंगे. सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 1:56 PM

हैदराबाद : विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता साइना नेहवाल का लक्ष्य अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक से पहले चोटमुक्त रहना और सभी सुपर सीरिज टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करना है.साइना ने यहां कहा , अब जापान ओपन, कोरिया ओपन और तमाम सुपर सीरिज टूर्नामेंट है. यह ओलंपिक वर्ष होगा और सभी इनमें खेलेंगे. सभी शीर्ष टूर्नामेंटों में खेलना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि प्रतिस्पर्धा कड़ी होगी. उम्मीद है कि मैं चोटमुक्त रहूंगी और अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगी.

साइना कल फिर दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन जायेगी. उसने कहा कि उसका फोकस लगातार अच्छे प्रदर्शन पर है. उसने कहा , मुझे खुशी है कि बैडमिंटन में बहुत कुछ हासिल करने वाली मैं पहली भारतीय हूं लेकिन यह आसान नहीं है. काफी बलिदान देने पड़ते हैं, प्रयास करने पड़ते हैं. मैं अच्छे नतीजों के लिए बहुत मेहनत कर रही हूं. उसने कहा , मैं लगातार टूर्नामेंट जीत सकती हूं और वही करना चाहती हूं. मुझे यकीन है कि आत्मविश्वास से परिपूर्ण होने पर नतीजे मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version