भारतीय बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने एक बार फिर विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. विश्व चैंपियनशिप में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हारने के बाद भी साइना को उनके प्रदर्शन के आधार पर यह उपलब्धि हासिल हुई है.
साइना ने नंबर वन बनने की जतायी थी उम्मीद
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद स्वदेश लौटने के बाद साइना नेहवाल ने यह कहा था कि जल्दी ही वह नंबर वन रैंकिंग हासिल कर लेंगी और उनकी उम्मीद जल्दी ही पूरी हो गयी.
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत जीतने वाली एक मात्र भारतीय हैं साइना
जकार्ता में आयोजित विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में साइना का मुकाबला स्पेन की कैरोलिना मारिन से हुआ और साइना को हार का सामना करना पड़ा. हार के बावजूद साइना को एक उपलब्धि मिली कि वह एकमात्र ऐसी भारतीय बनीं, जिन्हें विश्व चैंपियशिप में रजत पदक मिला .
इसी वर्ष पहली बार नंबर वन बनीं थीं साइना
इस वर्ष दो अप्रैल को जारी विश्व रैंकिंग में साइना नेहवाल पहली बार नंबर वन बनी थीं. वे लगातार पांच सप्ताह तक नंबर वन बनी रहीं, लेकिन मई में उनसे यह स्थान छीन गया और वह नंबर दो के बाद नंबर तीन पर आ गयीं. लेकिन फिर साइना ने छलांग लगायी और नंबर वन की कुर्सी तक पहुंच गयीं हैं.
रियो ओलंपिक है साइना का सपना
साइना नेहवाल अभी विश्व बैडमिंटन की स्टार हैं. उनका अगला लक्ष्य रियो ओलंपिक है, जिसके लिए वह खुद को फिट रखना चाहतीं हैं. विश्व चैंपियनशिप के बाद साइना ने कहा था, रियो ओलंपिक में देश के लिए खेलना और पदक जीतने के लिए उन्हें खुद को फिट रखना जरूरी है.