साइना नेहवाल ने खेल प्रबंधन समूह आईओएस से दो साल का करार किया
नयी दिल्ली : भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने एक बार फिर विश्व में नंबर वन रैंकिंग हासिल कर ली है, साथ ही उन्होंनेखेल प्रबंधन समूह आईओएस स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट के साथ दो साल का करार किया है. अब आईओएस साइना के विज्ञापन, ब्रांडिंग आदि को देखेगी.लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने […]
नयी दिल्ली : भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने एक बार फिर विश्व में नंबर वन रैंकिंग हासिल कर ली है, साथ ही उन्होंनेखेल प्रबंधन समूह आईओएस स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट के साथ दो साल का करार किया है. अब आईओएस साइना के विज्ञापन, ब्रांडिंग आदि को देखेगी.लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने हाल में जकार्ता में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था जिससे वह फिर से विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बन गयी.
साइना ने कहा, मैं अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर अच्छा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन मैं एक खेल प्रबंधन समूह चाहती थी जो मेरे संपूर्ण ब्रांड पोर्टफोलियो और व्यावसायिक गतिविधियों का बेहतर पेशेवर तरीके से खयाल रखे.उम्मीद है आईओएस बिजनेस के मेरे लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करेगा.