profilePicture

बोल्‍ट ने लगातार चौथी बार जीता 200 मिटर रेस

बीजिंग : फर्राटा के बादशाह उसैन बोल्ट ने आज यहां अमेरिका के अपने प्रतिद्वंद्वी जस्टिन गैटलिन की चुनौती को पूरी तरह से समाप्त करके 200 मीटर का खिताब जीता जो उनका विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दूसरा स्वर्ण पदक है. इससे पहले 100 मीटर दौड़ में भी गैटलिन को पीछे छोड़ने वाले बोल्ट ने 200 मीटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 7:35 PM
an image

बीजिंग : फर्राटा के बादशाह उसैन बोल्ट ने आज यहां अमेरिका के अपने प्रतिद्वंद्वी जस्टिन गैटलिन की चुनौती को पूरी तरह से समाप्त करके 200 मीटर का खिताब जीता जो उनका विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दूसरा स्वर्ण पदक है.

इससे पहले 100 मीटर दौड़ में भी गैटलिन को पीछे छोड़ने वाले बोल्ट ने 200 मीटर में 19.55 सेकेंड का समय निकाला और इस तरह से फिर साबित कर दिया कि फर्राटा दौड में उनका कोई सानी नहीं है. बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में सभी की निगाहें बोल्ट और गैटलिन पर टिकी हुई थी. गैटलिन ने सेमीफाइनल में बोल्ट को पीछे छोड़ा था लेकिन 100 मीटर की तरह जमैका के एथलीट ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन फाइनल के लिये बचाकर रखा था.

गैटलिन उनके करीब भी नहीं फटक पाये और उन्हें 19.74 सेकेंड के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका के अनासो जोबोदवाना ने 19.87 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया. बोल्ट का यह विश्व चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ में चौथा स्वर्ण पदक है. उन्होंने 2008 में बीजिंग ओलंपिक खेलों से लेकर अब तक 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में 12 में से 11 स्वर्ण पदक जीते हैं. वह केवल दीगू में 2011 में विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर में गलत शुरुआत के कारण खिताब नहीं जीत पाये थे.

Next Article

Exit mobile version