पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच बने टैरी वाल्श
नयी दिल्ली : हॉकी इंडिया ने तीन ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले टैरी वाल्श को सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है. हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने कहा कि वाल्श की नियुक्ति यह सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है कि हमारी हॉकी टीम के लिए […]
नयी दिल्ली : हॉकी इंडिया ने तीन ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले टैरी वाल्श को सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है.
हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने कहा कि वाल्श की नियुक्ति यह सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है कि हमारी हॉकी टीम के लिए उपयुक्त कार्यक्रम तैयार हो.
नये सत्र की शुरुआत दिल्ली में विश्व लीग के चौथे सत्र के साथ होगी और इसका अंत चैंपियंस ट्राफी के साथ होगा. इस बीच टीम तीन प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में भी हिस्सा लेगी जिसमें एफआईएच विश्व कप, राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल शामिल हैं.
बत्रा ने कहा, वाल्श टीम को उचित मार्गदर्शन और प्रेरणा मुहैया कराएंगे. उनके पास ना सिर्फ अनुभव है बल्कि सीनियर पुरुष हाकी टीम को एक पेशेवर इकाई के रुप में विकसित करने के लिए सोच है. वाल्श ने कहा, भारतीय टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलना शानदार है. भारत को कोचिंग देना विश्व हॉकी में सबसे बड़ी चुनौती माना जाता है.