बेंगलुरु : विश्व की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल ने आज यहां कहा कि आल इंग्लैंड और विश्व चैंपियन कारोलिना मारिन कड़ी प्रतिद्वंद्वी है जो अपनी कलाई का अच्छा इस्तेमाल करती है लेकिन उन्हें हराया जा सकता है. भारतीय खिलाड़ी की निगाह अगले सप्ताह शुरु हो रहे जापान ओपन सीरीज में स्पेनिश खिलाड़ी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने पर भी लगी है. यदि इस टूर्नामेंट में उनका कारोलिना से सामना होता है तो वह आल इंग्लैंड और विश्व चैंपियनशिप में मिली हार का बदला चुकता करने की कोशिश करेगी.
साइना ने कहा, कारोलिना कडी प्रतिद्वंद्वी है लेकिन उसे हराया जा सकता है. आल इंग्लैंड टूर्नामेंट से पहले मैंने उसे तीन बार हराया था और दो बार उससे हार गयी थी. वह बायें हाथ की खिलाड़ी है और वह अपनी कलाई का अच्छा इस्तेमाल करती है. ‘ विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में कारोलिना से सीधे गेम में पराजित होने के बावजूद साइना इस स्पेनिश खिलाड़ी को हटाकर विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने में सफल रही. साइना ने कहा, ‘‘मैंने उसे ( कारोलिना ) रोकने के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किये लेकिन मैं अति उत्साहित थी और मैं उसके खिलाफ पिछले दो मुकाबले हार गयी. ‘
इस हैदराबादी खिलाड़ी ने कहा कि यदि उन्हें जापान ओपन में कारोलिना से भिड़ने का मौका मिलता है तो वह अपनी गलतियों से सबक लेकर अपनी प्रतिद्वंद्वी का अब अच्छी तरह से सामना करेगी. जापान ओपन के लिए अपनी तैयारियों के बारे में साइना ने कहा, ‘‘मैं फिट हूं और अभ्यास के दौरान अधिक से अधिक सीखने के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही हूं. ‘ कंधे के दर्द के बारे में साइना ने कहा कि अब उसे कोई परेशानी नहीं है. जापान ओपन में अपनी संभावना के बारे में साइना ने कहा, ‘‘देखते हैं. मैं मैच दर मैच आगे बढ़ने पर ध्यान दूंगी. शुरु में कुछ भी कहना मुश्किल होगा. ‘