कश्यप हारे, जापान ओपन में भारतीय की आखिरी उम्‍मीद भी समाप्‍त

तोक्यो : शीर्ष बैडमिंटन खिलाडी पारुपल्ली कश्यप आज यहां पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गये जिससे 275000 डालर इनामी जापान ओपन सुपर सीरीज में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. दुनिया के आठवें नंबर के खिलाडी कश्यप को तोक्यो मेट्रोपालिटन जिम्नेजियम में चीनी ताइपे के छठे वरीय चाउ टिएन चेन के खिलाफ 42 मिनट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2015 2:08 PM

तोक्यो : शीर्ष बैडमिंटन खिलाडी पारुपल्ली कश्यप आज यहां पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गये जिससे 275000 डालर इनामी जापान ओपन सुपर सीरीज में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. दुनिया के आठवें नंबर के खिलाडी कश्यप को तोक्यो मेट्रोपालिटन जिम्नेजियम में चीनी ताइपे के छठे वरीय चाउ टिएन चेन के खिलाफ 42 मिनट में 14-21, 18-21 से शिकस्त झेलनी पडी. कश्यप क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय थे, क्योंकि साइना नेहवाल, के श्रीकांत और एचएस प्रणय को कल अपने अपने वर्गों के दूसरे दौर के मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पडा था.

कश्यप की चेन के खिलाफ चार मुकाबलों में यह दूसरी हार है जबकि उन्होंने दो बार जीत दर्ज की है. चेन ने मैच की शानदार शुरुआत करते हुए पहले गेम में लगातार पांच अंक के साथ कश्यप को बैकफुट पर धकेल दिया जिससे भारतीय खिलाडी पूरे गेम के दौरान नहीं उबर पाया. कश्यप ने दूसरे गेम में विरोधी को कडी टक्कर दी लेकिन चेन ने उनकी वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. चेन ने दूसरे गेम में लगातार छह अंक के साथ जीत दर्ज की. चेन सेमीफाइनल में सातवें वरीय डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन और कोरिया के गैर वरीय ली डोंग क्युन के बीच होने वाले एक अन्य क्वार्टर फाइनल के विजेता से भिडेंगे.

Next Article

Exit mobile version