यूएस ओपन खिताब जीतने पर पेस-हिंगिस की जोड़ी को प्रणब-मोदी ने दी बधाई

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के अनुभवी टेनिस खिलाडी लिएंडर पेस और स्विट्जरलैंड की उनकी जोडीदार मार्टिना हिंगिस को न्यूयार्क में अमेरिकी ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीतने पर आज बधाई दी. राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा ‘‘बहुत बढिया लिएंडर, हिंगिस, यूएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2015 4:58 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के अनुभवी टेनिस खिलाडी लिएंडर पेस और स्विट्जरलैंड की उनकी जोडीदार मार्टिना हिंगिस को न्यूयार्क में अमेरिकी ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीतने पर आज बधाई दी. राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा ‘‘बहुत बढिया लिएंडर, हिंगिस, यूएस ओपन मिश्रित युगल का खिताब जीतने पर हार्दिक बधाई.” वहीं मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘एक बार फिर बहुत बढिया खेले, लिएंडर और मार्टिना हिंगिस. शानदार जीत पर बधाई.

हम काफी खुश हैं.” भारत और स्विट्जरलैंड की चौथी वरीय जोडी ने बेथानी माटेक सैंड्स और सैम क्वैरी की अमेरिका की गैरवरीय जोडी को फाइनल में कडे मुकाबले में 6-4, 3-6, 10-7 से हराकर इस सत्र में एक साथ तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता.

पेस के नाम पर अब मिश्रित युगल के नौ ग्रैंडस्लैम खिताब हैं. उन्होंेने अपने हमवतन और पूर्व जोडीदार महेश भूपति का रिकार्ड तोडा जिनके नाम पर आठ मिश्रित युगल खिताब थे.पेस अब सिर्फ महान खिलाडी मार्टिना नवरातिलोवा से पीछे हैं जिनके नाम पर 10 मिश्रित युगल खिताब हैं. इन 10 में से दो ट्राफियां नवरातिलोवा ने पेस के साथ मिलकर जीती हैं. इस जोडी ने 2003 में आस्ट्रेलिया ओपन और विंबलडन का खिताब जीता था. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज वरिष्ठ टेनिस खिलाडी लिएंडर पेस को स्विस पार्टनर मार्टिना हिंगिस के साथ यूएस ओपन मिश्रित युगल का खिताब जीतने पर बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version