बोस्निया, स्पेन और इंग्लैंड ने विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया
पेरिस : बोस्निया हर्जेगोविना ने वेदाद इबिसेविच के गोल से लिथुवानिया पर 1-0 की जीत से अगले साल होने वाले फुटबाल विश्व कप के स्थान सुनिश्चित किया. विश्व चैम्पियन स्पेन ने भी एलबासेटे में घरेलू मैदान में कोई गलती नहीं करते हुए जाजिर्या को 2-0 से हराया. स्पेन को विश्व कप के लिये क्वालीफाई होने […]
पेरिस : बोस्निया हर्जेगोविना ने वेदाद इबिसेविच के गोल से लिथुवानिया पर 1-0 की जीत से अगले साल होने वाले फुटबाल विश्व कप के स्थान सुनिश्चित किया. विश्व चैम्पियन स्पेन ने भी एलबासेटे में घरेलू मैदान में कोई गलती नहीं करते हुए जाजिर्या को 2-0 से हराया. स्पेन को विश्व कप के लिये क्वालीफाई होने के लिये एक अंक की दरकार थी. उसके लिये एलवारो नग्रेडो और स्थानापन्न जुआन माटा ने गोल दागे.
इंग्लैंड ने भी वायने रुनी और स्टीवन गेरार्ड के गोल से पोलैंड को घरेलू मैदान पर 2-0 से पराजित कर अपने लगातार पांचवें विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया. टीम ग्रुप एच में 22 अंक से यूक्रेन से आगे रही.