अभी संन्यास नहीं लेंगे रोजर फेडरर, अटकलबाजी पर विराम लगाया
न्यूयार्क : नोवाक जोकोविच से अमेरिकी ओपन फाइनल में मिली हार के बावजूद रोजर फेडरर ने कहा है कि वह 2016 अमेरिकी ओपन में वापसी करेंगे. अगले बरस 35 साल के होने जा रहे फेडरर ने अपना पांचवां अमेरिकी ओपन खिताब 2008 में जीता था. पुरस्कार समारोह में उन्होंने संकेत दिया कि महिला चैम्पियन फ्लाविया […]
न्यूयार्क : नोवाक जोकोविच से अमेरिकी ओपन फाइनल में मिली हार के बावजूद रोजर फेडरर ने कहा है कि वह 2016 अमेरिकी ओपन में वापसी करेंगे. अगले बरस 35 साल के होने जा रहे फेडरर ने अपना पांचवां अमेरिकी ओपन खिताब 2008 में जीता था. पुरस्कार समारोह में उन्होंने संकेत दिया कि महिला चैम्पियन फ्लाविया पेनेटा की तरह उनका संन्यास का कोई इरादा नहीं है.
सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ने कहा , मैं अपने खेल से बहुत खुश हूं. मुझे लगता है कि यह सही दिशा में जा रहा है. मैं 2009 के बाद पहली बार यहां फाइनल में पहुंचा. मुझे इस खेल से प्यार है और मेरा जुनून कम नहीं हुआ है. मैं अगले साल आप लोगों से फिर मिलूंगा.
फेडरर का पिछले 45 साल में सबसे उम्रदराज अमेरिकी ओपन बनने का सपना भी टूट गया. केन रोसवेल ने 1970 में 35 बरस की उम्र में यह खिताब जीता था. फेडरर ने कहा , मैं बहुत निराश हूं. मेरे पास मौका था लेकिन नोवाक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. यह कठिन मैच था.