Loading election data...

यूएस ओपन जीतने पर सानिया को बधाईयों का तांता

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न हस्तियों ने मार्तिना हिंगिस के साथ अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीतने पर भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को बधाई दी है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्विटर पर लिखा , सानिया मिर्जा और मार्तिना हिंगिस को अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीतने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2015 4:48 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न हस्तियों ने मार्तिना हिंगिस के साथ अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीतने पर भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को बधाई दी है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्विटर पर लिखा , सानिया मिर्जा और मार्तिना हिंगिस को अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीतने पर हार्दिक बधाई. बेहरीन उपलब्धि. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया , सानिया मिर्जा और मार्तिना हिंगिस को इस शानदार जीत पर बधाई. आपकी उपलब्धियां हमें गौरवान्वित करती हैं.

सानिया ने इस पर जवाब में लिखा है , आपकी शुभकामनाओं के लिये धन्यवाद सर. सानिया ने स्विटजरलैंड की हिंगिस के साथ कल कासे डेलाक्वा और यारोस्लावा श्वेदोवा को 6.3, 6.3 से हराकर अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीता. विम्बलडन के बाद यह सानिया का लगातार दूसरा ग्रैंडस्लैम और कैरियर का पांचवां ग्रैंडस्लैम खिताब है.

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने भी ट्विटर पर सानिया को बधाई देते हुए लिखा , सानिया मिर्जा को मार्तिना हिंगिस के साथ अमेरिकी ओपन युगल खिताब जीतने पर बधाई. उसने इतिहास रचा और भारत को गौरवान्वित किया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सानिया को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया , सानिया मिर्जा को अमेरिकी ओपन जीतने पर बधाई. आप लगातार हमें गौरवान्वित कर रही हैं.गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने लिखा , आपने फिर यह कर दिखाया. सानिया मिर्जा और मार्तिना हिंगिस को अमेरिकी ओपन युगल खिताब जीतने पर बधाई. आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया , बेहतरीन खेल. सानिया मिर्जा और मार्तिना हिंगिस को अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीतने की बधाई.
क्रिकेटर आर अश्विन ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा , विम्बलडन में शानदार जीत के बाद अमेरिकी ओपन खिताब. यह बडी उपलब्धि है. लिएंडर और सानिया मिर्जा को बधाई. भारत के लिये गौरव का पल.

Next Article

Exit mobile version