साइना और कश्यप दूसरे दौर में,सिंधु बाहर

ओडेंसे : स्टार खिलाड़ियों साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप के साथ भारत के दो अन्य बैडमिंटन खिलाड़ियों ने पहले दौर में जीत के साथ डेनमार्क सुपर सीरीज प्रीमियर के दूसरे दौर में प्रवेश किया जबकि पीवी सिंधु को आज यहां शिकस्त का सामना करना पड़ा. गत चैम्पियन साइना ने बुल्गारिया की स्टेफानी स्तोएवा को 21.16, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 6:26 PM

ओडेंसे : स्टार खिलाड़ियों साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप के साथ भारत के दो अन्य बैडमिंटन खिलाड़ियों ने पहले दौर में जीत के साथ डेनमार्क सुपर सीरीज प्रीमियर के दूसरे दौर में प्रवेश किया जबकि पीवी सिंधु को आज यहां शिकस्त का सामना करना पड़ा. गत चैम्पियन साइना ने बुल्गारिया की स्टेफानी स्तोएवा को 21.16, 21.12 से हराया लेकिन दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु महिला एकल में पहले दौर की बाधा पार नहीं कर सकी.

विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिंधु ने जापान की एरिको हिरोसी को कड़ी टक्कर दी लेकिन इसके बावजूद उन्हें 50 मिनट चले मुकाबले में 19.21, 20.22 से शिकस्त झेलनी पड़ी. पुरुष एकल में कश्यप ने दूसरे दौर में जगह बनाई जब उनके विरोधी मलेशिया के डेरन ल्यू को मुकाबले के बीच से हटना पड़ा. ल्यू जब मैच से हटे तब कश्यप 11.4 से आगे चल रहे थे.अजय जयराम ने थाईलैंड के आठवें वरीय बूनसैक पोनसाना को 21.11, 21.14 से हराया जबकि आरएमवी गुरुसाईदत्त ने हांगकांग के युन ह्यू पर 21.17, 21.14 से जीत दर्ज की. महिला एकल में अरुणधति पंटावने को पहले दौर में ही शिकस्त का समना करना पड़ा. उन्हें शीर्ष वरीय चीन की ली शुएरुई ने 21.17, 21.15 से हराया.

Next Article

Exit mobile version