खेलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नॉलेज से साइना हैरान

बेंगलूरु : स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल खेलों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जानकारी से काफी प्रभावित है और उसने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें परिवार के सदस्य की तरह महसूस कराया जब वह उनके 65वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कल उनसे मिली. साइना ने मोदी को अपना एक रैकेट भेंट करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 4:52 PM

बेंगलूरु : स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल खेलों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जानकारी से काफी प्रभावित है और उसने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें परिवार के सदस्य की तरह महसूस कराया जब वह उनके 65वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कल उनसे मिली.

साइना ने मोदी को अपना एक रैकेट भेंट करने के बाद कहा , यह मुलाकात करीब आधा घंटे की थी और मैं हैरान रह गई कि मेरे परिवार और खेल के बारे में उन्हें इतना पता है मानो वह मेरे परिवार के सदस्य हों. उसने कहा कि प्रधानमंत्री ने बच्चों को खेलों में कैरियर बनाने के लिये प्रेरित करने में परिवार की भूमिका पर जोर दिया. साइना ने कहा , मैने उन्हें अगले साल रियो ओलंपिक में आने का न्यौता दिया. उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और ओलंपिक के बारे में भी बात की.

खेलों पर मोदी की जानकारी के बारे में वह क्या सोचती है, यह पूछने पर साइना ने कहा , उन्हें भारत में खेलों और खिलाडियों के बारे में काफी जानकारी है. उन्हें पता है कि देश में खेलों पर कौन से प्रोजेक्ट चल रहे हैं. उन्होंने गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए खेल कुंभ के आयोजन के बारे में भी बताया.

उसने बताया कि उसने प्रधानमंत्री को विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने और दुनिया की नंबर एक खिलाडी बनने के अनुभव के बारे में भी बताया. साइना ने कहा , यह माननीय प्रधानमंत्री को विश्व चैम्पियनशिप में मेरे प्रदर्शन और दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी बनने की जानकारी देने के लिये आम मुलाकात की. उनके जन्मदिन ने इसे और महत्वपूर्ण बना दिया. उसने कहा , मैने उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दी और वह रैकेट भेंट किया जिससे मैने विश्व चैम्पियनशिप फाइनल खेला था. उन्होंने इसे स्वीकार किया और कहा कि वह इसे बेशकीमती तोहफों में रखेंगे जो उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर मिले हैं.

उसने कहा , प्रधानमंत्री ने खेल जगत के बाहर मेरी लोकप्रियता के बारे में भी बात की. मैने उनसे कहा कि उनके विदेश दौरों के कारण भारत दुनिया भर में ज्यादा प्रमुखता से दिखाई दे रहा है. जापान ओपन से जल्दी बाहर होने के बारे में पूछने पर साइना ने कहा , कई बार विरोधी को कमतर आंका जाता है लेकिन वे होते नहीं. मितानी उस दिन मुझसे बेहतर खेली.

Next Article

Exit mobile version