13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख खान से मिलना चाहती हैं साइना नेहवाल

हैदराबाद : भारत की बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल ने सुपरस्टार शाहरुख खान से मिलने की इच्छा व्यक्त की है. वह यहां अपनी आने वाली फिल्म दिलवाले की शूटिंग कर रहे हैं. साइना को जब यह पता चला कि किंग खान उनके गृह शहर में रोहित शेट्टी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं […]

हैदराबाद : भारत की बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल ने सुपरस्टार शाहरुख खान से मिलने की इच्छा व्यक्त की है. वह यहां अपनी आने वाली फिल्म दिलवाले की शूटिंग कर रहे हैं. साइना को जब यह पता चला कि किंग खान उनके गृह शहर में रोहित शेट्टी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं तो 25 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी इस इच्छा को प्रकट करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.

उन्होंने ट्वीट कर कहा हेल्लो सर, पता चला है कि आप हैदराबाद में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, आपसे मिलना चाहूंगी. चेन्नई एक्सप्रेस स्टार ने जवाब दिया बताओ कि तुम्हारे पास कब समय है, हम लोग तुरंत तय करेंगे. नेहवाल ने इसके बाद लिखा सर क्या हम लोग कल मिल सकते हैं, जैसा हो मुझे बताएं, मैं आउंगी. मैं हैदराबाद में हूं.

इसके जवाब में बॉलीवुड के बादशाह ने कहा रात को तुम्हें फोन करुंगा और तुम्हारे आने के लिए सही समय तय करेंगे. तुमसे मिलकर अच्छा लगेगा. नेहवाल पहले ही दिलवाले में शाहरुख की सह कलाकार काजोल से मिल चुकी हैं और उन्होंने उनके साथ एक तस्वीर साझा की और साथ में लिखा काजोल मैम से मिली, मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं. फिल्म में वरुण धवन, कृति सेनन, बोमन ईरानी, विनोद खन्ना, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का प्रदर्शन 18 दिसंबर को किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें