सानिया और हिंगिस की जोड़ी ग्वांग्झू ओपन के फाइनल में

ग्वांग्झू : सानिया मिर्जा ने आज यहां सत्र के अपने सातवें खिताब की ओर कदम बढ़ाए जब उन्होंने स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर डब्ल्यूटीए ग्वांग्झू ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई. हाल में अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने वाली इस महिला युगल जोड़ी ने 250000 डालर इनामी हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 7:53 PM

ग्वांग्झू : सानिया मिर्जा ने आज यहां सत्र के अपने सातवें खिताब की ओर कदम बढ़ाए जब उन्होंने स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर डब्ल्यूटीए ग्वांग्झू ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई.

हाल में अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने वाली इस महिला युगल जोड़ी ने 250000 डालर इनामी हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इस्राइल की जूलिया ग्लुशको और स्वीडन की रेबेका पीटरसन की जोडी को 6-3, 6-4 से हराया.

सानिया और हिंगिस ने एक घंटे ओर 11 मिनट चले इस मुकाबले में पांच बार विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़ी जबकि दो बार अपनी सर्विस भी गंवाई. विजेता जोड़ी ने सात में से पांच ब्रेक प्वाइंट बचाए और इसने मैच के नतीजे में अहम भूमिका निभाई.

सानिया ने इस सत्र में हिंगिस के साथ पांच खिताब जीते हैं जिसमें अमेरिकी ओपन और विंबलडन भी शामिल हैं. इस जोडी ने अपनी साझेदारी की शुरुआत इंडियन वेल्स, मियामी और चार्ल्सटन में खिताबी हैट्रिक के साथ की थी. सानिया ने 2015 सत्र में अपना पहला खिताब सिडनी में बेथानी माटेक सैंड्स के साथ जीता था.

Next Article

Exit mobile version