आडवाणी ने इतिहास रचा, इंडियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
नयी दिल्ली : पंकज आडवाणी ने भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी के तौर पर खुद से लगी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए इंडियन ओपन स्नूकर टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने आज यहां अंतिम 16 चरण में स्टुअर्ट बिंघम की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए जीत दर्ज की. भारत के इस शीर्ष रैंकिंग […]
नयी दिल्ली : पंकज आडवाणी ने भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी के तौर पर खुद से लगी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए इंडियन ओपन स्नूकर टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने आज यहां अंतिम 16 चरण में स्टुअर्ट बिंघम की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए जीत दर्ज की.
भारत के इस शीर्ष रैंकिंग के स्नूकर पेशेवर खिलाड़ी ने बेस्ट ऑफ सेवन में दुनिया के आठवें नंबर के एसेक्स के बिघंम को 4 . 3 से शिकस्त दी. उन्होंनेआठ बार के विश्व चैंपियन आडवाणी ने कल रात ही दुनिया के 11वें नंबर के मार्क एलेन के खिलाफ अपना मुकाबला खेला था और उन्हें 12 घंटे से भी कम समय में प्रीक्वार्टरफाइनल खेलना पड़ा.
विश्व रैंकिंग में 70वें नंबर पर काबिज आडवाणी ने बिघंम को 99:53:-26 , 1-117 :117:, 80 :67:-15, 69:53:-16, 11-72:72:, 8-119 :119:, 86:86:-30 से मात दी.