मेहता ने रचा इतिहास, इंडियन ओपेन के सेमीफाइनल में पहुंचे

नयी दिल्ली: भारतीय क्यूइस्ट आदित्य मेहता ने इंडियन ओपेन स्नूकर में गुरुवार को यहां अपने हमवतन पंकज आडवाणी को 4–3 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया. मेहता कल सेमी फाइनल में स्टीफन मेगुइर से भिडेंगे. मेगुइर ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में माइकल व्हाइट को 4–3 से हराया. गौरतलब है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2013 1:59 AM

नयी दिल्ली: भारतीय क्यूइस्ट आदित्य मेहता ने इंडियन ओपेन स्नूकर में गुरुवार को यहां अपने हमवतन पंकज आडवाणी को 43 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया.

मेहता कल सेमी फाइनल में स्टीफन मेगुइर से भिडेंगे. मेगुइर ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में माइकल व्हाइट को 43 से हराया. गौरतलब है कि मेहता ने दो बार के विश्व चैंपियन मार्क विलियम्स की चुनौती समाप्त करके इंडियन ओपन स्नूकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हमवतन पंकज आडवाणी के साथ रोमांचक मुकाबले की नींव रख दी थी.

आडवाणी और मेहता के बीच का मैच काफी महत्वपूर्ण था क्योंकि यह पहला अवसर था जब भारत के दो क्यूइस्ट पेशेवर टूर में आमने सामने थे. इस तरह अब, किसी रैकिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले मेहता प्रथम भारतीय हो गए हैं.

Next Article

Exit mobile version