ओडेंस (डेनमार्क) : मौजूदा चैंपियन साइना नेहवाल महिलाओं की एकल प्रतियोगिता में स्काटलैंड की किरस्टी गिलमूर को हराकर डेनमार्क सुपर सीरिज के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयीं.
साइना ने गिलमूर को 21-12, 21-7 से हरा दिया. यह मैच सिर्फ 30 मिनट चला. इसके पहले दो भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले में आरएमवी गुरुसाइदत्त ने अजय जयराम को 21-15 21-16 से हरा दिया. यह मैच 35 मिनट चला.